अगर आप खाने के शौकीन हैं तो दिल्ली के ओखला में स्थित क्राउन प्लाजा होटल में आ जाइए। यहाँ मिलेगा पुरानी दिल्ली के चटपटे अंदाज से भरा लजीज खाना। जिसमें शामिल है पाँच तरह के गोलगप्पे, देशी पान, स्पेशल चाट और भी बहुत कुछ। इन्हें देखकर आपके मुंह में पानी आ जाएगा।

जी, हाँ ओखला (दिल्ली) के क्राउन प्लाजा होटल में इन दिनों 11वां दिल्ली-6 फेस्टिवल चल रहा है। जिसमें पुरानी दिल्ली के, गालिब के समय का लजीज मुगलाई खाने सहित आप विभिन्न स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकेंगे। इस फूड फेस्टिवल में जहाँ 34 हाट और 22 कोल्ड डिशेज आप चख सकेंगे वहीं 12 प्रकार के परांठे व रोटियां भी आपको देखने को मिलेंगी।

Images 2021 03 05T180537.553 दिल्ली के क्राउन प्लाजा होटल आइए, और आपको मिल जाएगा, 5 तरह के गोलगप्पें, कई तरह के पराठे और बहुत कुछ

इस फेस्टिवल में घुसते ही आपको मुगलकाल के गुजरे वक्त का इतिहास देखने को मिलेगा। इस फूड फेसटिवल में इस बार खास गालिब का शायरी कबाब, लुटियंस द्वारा तैयार किया गया दिल्ली का वाुसराय हाउस, नमक हराम की हेवेली, दिल्ली हवाड़ा जंक्शन आदि देखने को मिलेगा। फिर देर किस बात की आज ही दिल्ली-6 के इस फूड फेस्टिवल पर आइए और आनंद लीजिए नई व पुरानी दिल्ली के बदले स्वादों का। इस फूड फेस्टिवल के आनंद लेने की अंतिम तिथि 6 मार्च है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *