मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.उत्तर भारत के कई हिस्सों में जहां कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है तो वहीं उत्तरी राजस्थान व दिल्ली समेत कई हिस्सों में शीत लहर (Cold Wave) का कहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली सहित कई राज्यों में 27 जनवरी तक घना कोहरा (Fog) रहने की संभावना है और इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार (23 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं रविवार को सुबह 10.2℃ दर्ज किया गया है. आज सुबह से ही आसमाान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की पूरी संभावना है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है जिससे दृश्यता काफी कम है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी (Snowfall) हो रही है, जिसकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और आने वाले 2-4 दिनों तक तापमान 2°C से चार डिग्री तक नीचे तक जा सकता है.
इसके साध ही कुछ राज्यों में आने वाले 48 घंटे में बारिश (Rainfall) की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम के बदलते रूख की वजह से और बारिश की संभावना देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली सहित कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert ) जारी कर दिया है.