पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने के बीच अब सीएनजी की कीमतों में तेजी से इजाफा होने लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को भी सीएनजी के दामों में 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी वाहन चालकों को महंगाई का लगातार दूसरे दिन झटका लगा है। देश की राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी के दाम 70 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गए हैं। इससे पहले बुधवार को भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में प्रति किलोग्राम 2 रुपये 50 पैसे का इजाफा किया था और बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे 2 रुपये 50 पैसे प्रति किलो सीएनजी के दाम बढ़ाए। इस तरह 24 घंटे के दौरान भी सीएनजी के दाम 5 रुपये बढ़ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं, दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।
फरीदाबाद में आटो चालकों ने दोगुना किया किराया
सीएनजी के बढ़ते दामों से परेशान फरीदाबाद के आटो चालकों ने किराया बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। अब फरीदाबाद में न्यूनतम किराया 20 रुपये हो गया है, जबकि इससे पहले यह 10 रुपये ही था। वहीं, फरीदाबाद में बुधवार को करीब 30,000 आटो चालक हड़ताल पर रहे। दरअसल, पेट्रोल, डीजल व सीएनजी के बढ़े दामों को लेकर बुधवार को फरीदाबाद के लगभग सभी आटो चालकों ने हड़ताल की थी, इसके आंशिक असर भी जिलेभर में खासतौर से शहर में देखा गया।
हरियाणा आटो रिक्शा यूनियन के प्रधान वासुदेव के अनुसार, फरीदाबाद में 30 हजार के आसपास आटो संचालित होते हैं। डीजल, पेट्रोल व सीएनजी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते आटो चालकों को मजबूरन किराया भी बढ़ाना पड़ा है। इससे सवारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा बुधवार को सभी आटो चालक हड़ताल पर रहे। इस दौरान बुधवार को एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में एकत्रित होकर सभी ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।