320 km रेंज वाली Citroen Ec3 electric car हुई लॉन्च

Citroen Ec3 electric car: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देख भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही हैं। फ्रेंच कार कंपनी Citroen ने एक क्लासी लुक वाला और एडवांस फीचर्स से लेस Citroen Ec3 electric car मार्केट में लॉन्च कर दिया हैं।

Download 2 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

देश के 25 शहरों में Citroen Ec3 को कंपनी उपलब्ध करवाया जाएगा, इसके अलावा 29 शोरूम से भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदा जा सकता है।

04 07 2022 Untitled Design 16 22861268 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

Citroen Ec3 में क्लासी लुक के साथ 320 km की रेंज और मस्त एडवांस फीचर्स भी हैं।कंपनी की ओर से Citroen Ec3 में 29.2 KWH की बैटरी दी गई है और 3.3 किलोवॉट ऑनबोर्ड चार्जर का उपयोग किया गया है।

Citroen Ec3 1 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

Citroen Ec3 Electric car एडवांस फीचर्स से हैं लेस

  • Citroen Ec3 को फुल चार्ज करने में 10 घंटे का वक्त लगता है
  • Citroen Ec3 सिंगल चार्जिंग में 320 Km  की ड्राइविंग रेंज देता है।
  • Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2 KWH बैटरी है.
  • इसमें 3.3 किलोवॉट ऑनबोर्ड चार्जर का उपयोग किया गया है।
  • डीसी फास्ट चार्जर के जरिए इसे 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है।
  • इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 56 bhp की पावर और 143 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.
  • इलेक्ट्रिक कार में 13 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे.
  • दो वैरिएंट के अलावा इनके वाइब पैक को भी पेश किया गया है।
  • इलेक्ट्रिक कार में स्प्लिट हेडलैंप, LED DRLs हैं
  • इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी हैं
  • इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और 4 स्पीकर जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी.

Maxresdefault 7 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर पर हैं वारंटी

कंपनी की ओर से ईसी3 की बैटरी और मोटर पर वारंटी दी जा रही है। बी2सी और बी2बी ग्राहकों के लिए वारंटी अलग-अलग तरह से दी जाएगी।

Citroen C3 Aircross Revealed Image4 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

बी2सी ग्राहकों के लिए मोटर पर – 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

बी2सी ग्राहकों के लिए बैटरी पर – 7 साल या 1.40 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है

Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार पर 3 साल या 1.25 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिल रही है।

Citroen C3 Electric Range Battery Specs Details Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत

  • इलेक्ट्रिक कार को 4 मॉडल में खरीदा जा सकता है.
  • Citroen Ec3 इलेक्ट्रिक कार की कीमत दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम में 11.50 लाख रुपये है।
  • फील वैरिएंट की एक्स शोरुम मे इसकी कीमत 12.13 लाख रुपये है।
  • फील वाइब पैक वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 12.28 लाख रुपये है।
  • फील ड्यूल टोन वाइब पैक वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत को 12.43 लाख रुपये है।

Citroen eC3 इन 13 colours में उपलब्ध है

1) Steel Grey

2) Platinum Grey

3) Polar White

4) Zesty Orange

Citroen Ec3 Colors All Color Options Citroen Ec3 Citroen Ec3 ने Tata Tiago को छोड़ा पीछे, लॉन्च हुई सस्ती Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 320 Km, क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

5) Steel Gray With Poler White

6) Platinum Gray With Poler White

7) Polar White With Zesty Orange

8) Steel Grey With Zesty Orange

9) Platinum Gray With Zesty Orange

10) Steel Gray With Platinum Grey

11) Zesty Or

12) Polar White With Platinum Grey

13) Zesty Orange With Polar White

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.