नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने सेक्टर 14A  चिल्ला रेगुलेटर (Chilla Regulator) से महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) तक बनाए जाने वाले एलिवेटेड रोड (Elevated Road) के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है. यह एलिवेटेड रोड कुल 5.96 किलोमीटर लंबा होगा और प्राधिकरण ने इसके लिए केंद्र से 650 करोड़ रुपए कि मदद मांगी है. दरअसल इससे पहले भी चिल्ला एलिवेटेड रोड (Chilla Elevated Road) का काम शुरू हुआ था, लेकिन इस काम को बीच में ही रोक दिया गया. अब दोबारा से एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर शासन को भेजी जाएगी और मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

 

केंद्र सरकार की मदद की बाट जोह रहा प्रोजेक्ट

नोएडा प्राधिकरण को केंद्रीय सरकार से पीएम गति शक्ति योजना के जरिए मदद मिलने की उम्मीद है. प्राधिकरण के मुताबिक जैसे ही फंडिंग मिल जाएगी उसके बाद एलिवेटेड रोड के काम को शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले भी एलिवेटेड रोड बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था. इस काम में 38% योगदान प्राधिकरण की तरफ से और 38% योगदान पीडब्ल्यूडी की ओर से दिया जाना था. पीडब्ल्यूडी को इसके लिए सरकार से अनुमति भी लेनी थी, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और यह प्रोजेक्ट अधर में ही लटक गया.

 

केंद्र से मदद मिलते ही प्रशासन को भेजी जाएगी डीपीआर

एलिवेटेड रोड को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र सरकार से एलिवेटेड रोड परियोजना को शुरू करने के लिए मदद की मांग की गई है, अगर केंद्र सरकार मदद कर देती है तो जल्द ही इसकी डीपीआर प्रशासन को भेजी जाएगी और एलिवेटेड रोड बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा. इससे पहले जब एलिवेटेड रोड का काम रुका था तब नोएडा प्राधिकरण ने पीडब्ल्यूडी के फंड जारी नहीं करने की वजह से इस काम को रोक दिया था.

Elevated Road To Chilla Gets Nod, To Be Built Soon | Noida News - Times Of  India

एलिवेटेड रोड से लाखों लोगों को होगा फायदा

चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाले एलिवेटेड रोड से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को फायदा होगा, क्योंकि चिल्ला एलिवेटेड रोड बन जाने से लोगों को 9 जगह पर चढ़ने और उतरने की सुविधा मिलेगी. एलिवेटेड रोड पर पांच इंटरमीडिएट रैंप भी होंगे, इसके अलावा यह नोएडा सेक्टर 16, 18,14, 15 और डीएनडी से जुड़ा होगा.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *