दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार दिखते हुए नजर आ रहे हैं। इसके चलते दिल्ली में बढ़ रही गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार इसी तरह का मौसम मंगलवार और बुधवार को भी बनता हुआ नजर आ रहा है। जिससे तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने के भी आसार हैं। जिनकी रफ्तार का अनुमान 30 से 50 किमी प्रति घंटा लगाया जा रहा है।

Images 2021 03 22T151002.428 दिल्ली में बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत, प्रदूषण में भी आएगी कमी

वहीं दिल्ली में प्रदूषण की रफ्तार में भी उछाल जो दिख रहा था। बारिश के कारण उससे थोड़ा राहत मिल सकती है। दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 दर्ज किया गया था।