दिल्ली में स्वच्छता को ध्यान रखते हुए दिल्ली नगर निगम की ओर से रात में सफाई की अभियान चलाया जा रहा है। एक तरफ जहां शौचालयों की सफाई पर अधिकारी खुद नजर रख रहे हैं। वहीं बाजारों की रात में साफ-सफाई की जा रही है। इसके अलावा अगर कोई दुकानदार लापरवाही बरतता है स्वच्छता पर लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ चालान की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की गई है। यह स्वच्छता अभियान दिल्ली के पश्चिमी जोन के 65 बाजारों में चलाया गया।

Images 2021 03 16T145153.046 दिल्ली के बाजारों में हैं दुकान तो रहे सावधान, अब नही रखा आस पास साफ़ तो कटेगा चलान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग 2021 में सुधार के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सेंट्रल मार्केट, पंजाबी बाग मेन मार्केट, रजौरी गार्डन, डीडीए मार्केट, जनकपुरी पीवीआर, विकासपुरी, राजनगर मार्कीट, द्वारका सेक्टर 12,10,19,6 और कापसखेड़ा और इस साथ ही नगर के अन्य प्रमुख जगहों पर यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

Chawri Bazaar दिल्ली के बाजारों में हैं दुकान तो रहे सावधान, अब नही रखा आस पास साफ़ तो कटेगा चलान

स्वच्छता अभियान को लेकर दिल्ली सरकार ने कहा है कि लोग सफाई के लिए जागरुक हों साथ में जो व्यक्ति या दुकानदार सफाई के प्रति लापरवाही बरतता है तो उसका चालान किया जाएगा। स्वच्छता की जिम्मेदारी ना सिर्फ सरकार आम लोगों की भी है।