सभी लोगों को कोरोना से बचने के नियम का पालन करने का अनुरोध
बढ़ते और जानलेवा होते कोरोना के बीच सरकार और तमाम अधिकारियों के द्वारा सभी लोगों को कोरोना से बचने के नियम का पालन करने का अनुरोध किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
होम आइसोलेशन में रखा मरीज़ नहीं था वहाँ मौजूद
बताते चलें कि बृहस्पतिवार को सिविल डिफेंस वालंटियर्स की टीम सीतापुरी के एक कॉलोनी में जाँच के लिए गयी थी। वहां उन्होंने पाया कि एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन वो वहां मौजूद नहीं था।
अगर मकान मालिक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाई होगी
संक्रमित शख्स के संपर्क करने पर उसने कहा कि कोरोना संक्रमित होने के बाद से उसके मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया था और अब वो दूसरी जगह पर रहने लगा है। बिंदापुर थाने में उसके खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में शिकायत दर्ज़ कर ली गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जांच में अगर मकान मालिक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाई होगी।