दिल्ली-NCR में आज से CAQM ने लागू किया GRAP-2 

दिल्लीवालें प्रदूषण से इतने बेहाल हो गए हैं की उन्हेँ सांस लेने में भी परेशानी हो रही हैं, ऐसे में दिल्ली-NCR में प्रदूषण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए फ़िर से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रैप लागू करने का फैसला लिया हैं।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का दूसरा चरण लागू (GRAP-2) 

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फिर से GRAP-2 यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है।पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की उप-समिति ने गुरुवार को वायु गुणवत्ता AQI में गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया हैं।

GRAP-2 के तहत इन चीजों पर लगा Restrictions

-GRAP-2 के तहत डीजल जनरेटर और तंदूर में कोयले पर पाबंदी लग गई हैं

-सड़कों की यांत्रिक सफाई दैनिक आधार पर कराई जायेगी

-भारी यातायात और धूलभरे स्थानों पर पानी का छिड़काव कराया जायेगा

-निर्माण कार्य वाले स्थानों पर धूल नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने का आदेश हैं

-दिल्ली में होटल, रेस्तरां में तंदूर में ईंधन के रूप में कोयला एवं लकड़ी का इस्तेमाल बंद करने का आदेश हैं

-बिजली के लिए जनरेटर पर पाबंदी हैं

-आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल ना करने का सख्त आदेश हैं

-दिल्ली के नागरिकों से निजी वाहनों के इस्तेमाल से बचने और निर्माण गतिविधियां रोकने की अपील भी की है

AQI खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका 

दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका जताई है। दिल्ली-NCR में आज 301-400 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रहने की संभावना हैं।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.