मार्केट में लॉन्च हुई एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर चलने वाली स्कूटर

Evolet Pony Ez New Scooter
Evolet Pony Ez New Scooter

Evolet Pony EZ New Scooter: बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल की कीमत कई लोगों के परेशानी की बात हो सकती है। हालाँकि परिवहन के दो पहिया या चार पहिया वाहन की जरूरत हर किसी को होती है। टू व्हीलर कंपनियों के साथ साथ लोग भी धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति रुझान दिखा रहे हैं। अधिकतर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कीमत ज्यादा होने के कारण लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने की सोच रहे हैं तो, जी हाँ आप सही जगह आए हैं।

आज हम बात कर रहे हैं Evolet Pony EZ की, बहुत ही कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हम बता दें आपको कि इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 39,499 रुपये है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत कई स्मार्टफोन की कीमत से भी कम है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

Evolet Pony EZ के फीचर्स की बात कि जाए तो, इसमें वाटरप्रूफ बीएलडीसी मोटर, 250 वाॅट की पावर के साथ मिलता है। सिंगल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर से 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। फ्रंट मे डिस्क ब्रेक के साथ रियर मे ड्रम मिलता है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटी दो बैट्री वेरिएंट, लीड एसिड और लिथियम आयन मे उपलब्ध है। लीड एसिड बैट्री को पूरा चार्ज होने मे 8 से 9 घंटे का समय लगता है। वही लिथियम आयन बैट्री को पूरा चार्ज होने मे 3 से 4 घंटे का समय लगता हैं। कंपनी की ओर से यह स्कूटी रेड, व्हाइट, ब्लैक और सिल्वर रंग मे उपलब्ध है। ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कोई भी खरीद सकता है।

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को चलाने की लागत की बात की जाए तो, यह स्कूटी 6 पैसे प्रति किलोमीटर की दर का खर्च आता है। कंपनी इस स्कूटी की बैट्री पर एक साल और इलेक्ट्रिक मोटर पर 18 महीनों की वारंटी देती है।

क्या आपको यह इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदनी चाहिए

जी हाँ, आप बिल्कुल यह इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीद सकते हैं। कम कीमत होने के कारण यह आपके लिए एक अच्छा पैकेज हो सकती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल होने के कारण रजिस्टर करने की जरूरत नहीं होती है। छोटी साईज की होने के कारण सभी उम्र के पुरुष और महिलाओं के लिए अच्छी है। खासकर स्कूल और कॉलेज जाने वालों के लिए।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *