Untitled Design 10 1 भारी डिस्काउंट के साथ खरीदे मारुति की S-Presso, मिलेगा 75 हजार तक का डिस्काउंट, जानिये कैसे और कहा मिलेगा डिस्काउंट का लाभ
S-Presso Discount Offer

कम कीमत और बेस्ट ऑफर के साथ साल के आखिर में मिल रही S-presso

S-presso Discount Offer: देश के हर कोने में आपको मारुति की कोई ना कोई कार देखने को मिल ही जायेगी। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मारुति ने सबसे ज्यादा कब्ज़ा कर रखा है। मारुति हर बजट रेंज में अपनी एक से बढ़कर एक कार लाती है। कम कीमत होने के साथ ही डिस्काउंट ऑफर भी शानदार होते है।

अगर आपका भी कार लेना का सपना है और बजट 4 से 5 लाख रुपये का है तो, आज हम आपको इसी बजट में आने वाली मारुति की S-Presso की जानकारी देने वाले है। साल के अंत यानी कि दिसम्बर में मारुति अपने कारों पर ऑफर्स ला कर सस्ता करने वाली है। ख़बरों के अनुसार यह भी पता चला है कि S-Presso पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर देने वाली है। यह ऑफर पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट पर उपलब्ध होने वाला है।

बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध

मारुति ने यह माइक्रो SUV, S-Presso के लेटेस्ट माडल को जुलाई 2022 मे लॉन्च किया था। इस कार मे 3 सिलेंडर वाला 998CC का पावर फूल इंजन मिलता है। यह एक 4 सीटर कार है। S-Presso कुल 8 वेरिएंट मे उपलब्ध है। जिसमें से 2 CNG वाले वेरिएंट है। माइलेज की बात की जाए तो, CNG वाला वेरिएंट 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। S-Presso मे आयडल स्टार्ट स्टॉप तकनीकी का उपयोग किया गया है। इस कार के अलग अलग वेरिएंट का माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर से शुरू हो कर 32.73 तक का माइलेज देता है।

साल के अंत मे मिल रहा भारी डिस्काउंट

बता दें कि Maruti S-Presso के CNG वेरिएंट की खरीदारी पर आपको 75 हजार का डिस्काउंट मिलता है। इस पर मारुति कंपनी 65 हजार का कैश डिस्काउंट और 15 हजार का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलता है। वही S-Presso के पेट्रोल वेरिएंट पर मारुति कंपनी कुल 65 हजार का डिस्काउंट देती है। जिसमें 45 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। S-Presso के LXi CNG की कीमत 5.90 लाख रुपये और VXi CNG वेरिएंट की कीमत 6.10 लाख रुपये है।

S presso Specification

टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो, इस कार मे K-Series 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबेग्स के साथ कई अन्य फीचर देखने को मिल जाते है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *