बुलंदशहर में पिंजरे में फंसा ग्रामीण, तेंदुआ को पकड़ने के लिए था पिंजरा

बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव विसुधरा में पिछले दिनों तेंदुआ ने छुट्टा गोवंश के साथ पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था, इस घटना से ग्रामीण सहमे हुए हैं।

जिसे देख डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने यहाँ तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा पिछले 3 दिनों से पिंजरा और जाल लगा रखा हैं, वन कर्मियो ने नया तरीका अपनाते हुए पिंजरे में मुर्गे को छोड़ दिया, ताकि तेंदुआ इसे अपना निवाला बना ले और फिर तेंदुआ पिंजरे में कैद हो जाए।

Leopard Seen In Jalkoti Village 1676219723 मुर्गे के लालच में खुद ही पिंजरे में फंसा ग्रामीण, Video Viral, नज़ारा देख लोग हुए दंग, पढ़े पूरा मामला

मुर्गे के लालच में खुद ही पिंजरे में फंसा ग्रामीण, video viral

शाम को वन कर्मी खाना खाने के लिए गए, तभी एक ग्रामीण पिंजरे के पास आया और मुर्गे के लालच में खुद ही इस पिंजरे में फंसा गया। जैसे ही ग्रामीण ने पिंजरे से मुर्गा निकालने की कोशिश की वो खुद ही इसमें कैद हो गया था, यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर viral हो गया है।

1677245273 मुर्गे के लालच में खुद ही पिंजरे में फंसा ग्रामीण, Video Viral, नज़ारा देख लोग हुए दंग, पढ़े पूरा मामला

नज़ारा देख लोग हुए दंग, पढ़े पूरा मामला

वहाँ से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो उसकी गांव के निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई। तब तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और वनकर्मी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीण को पिंजरे से बाहर निकाला।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.