बिहार के लाल ने कर दिया कमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा

सोशल मीडिया पर रोजाना लाखों वीडियो viral होते हैं, जिससे कुछ लोगों को बड़ा offer मिलता हैं, तो कुछ लोग स्टार भी बन जाते हैं। बिहार के लाल का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर viral हुआ हैं, जिसकी आवाज सुन बॉलीवुड स्टार सोनू सूद फिदा हो गए हैं।

बिहार के लाल का धमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा, दिया यह बड़ा ऑफर, लाखों लोग हुए दीवाने, हुआ Video Viral

बिहार के लाल ने कर दिया कमाल 

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमरजीत जयकर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। पिछले दिनों अमरजीत जयकर का  एक गाना सोशल मीडिया पर खूब viral हो रहा है। अमरजीत जयकर की रूहानी आवाज सुन Sonu Sood ने उन्हें एक बड़ा ऑफर दिया हैं.

1677119468541 Untitled Design 5 बिहार के लाल का धमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा, दिया यह बड़ा ऑफर, लाखों लोग हुए दीवाने, हुआ Video Viral

लाखों लोग हुए अमरजीत के दीवाने

अमरजीत जयकर के इस गाने को सुनने के बाद लाखों लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं और हर कोई उनकी आवाज पसंद कर रहा है। अमरजीत जयकर की रूहानी आवाज को सुन सोनू सूद भी फिदा हो गए हैं और उनको एक जबरदस्त ऑफर दिया है।

%E0%A5%87Sonu Tweet बिहार के लाल का धमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा, दिया यह बड़ा ऑफर, लाखों लोग हुए दीवाने, हुआ Video Viral

सोनू सूद और सोनू निगम ने की तारीफ़

सोनू सूद ने अमजीत के वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा की एक बिहारी 100 पे भारी। सिर्फ सोनू सूद ने ही नहीं बल्कि सिंगर सोनू निगम ने भी अमरजीत की तारीफ की है।

Vetiver 24 बिहार के लाल का धमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा, दिया यह बड़ा ऑफर, लाखों लोग हुए दीवाने, हुआ Video Viral

सोनू सूद ने यह दिया अमरजीत को offer

सोनू निगम ने ट्वीट अमरजीत को अपनी आने वाली फिल्म फतेह में गाने का ऑफर दे डाला हैं। जानकारी के अनुसार 27 और 28 फरवरी को अमरजीत मुंबई में रहेंगे।

%E0%A5%87Sonu Tweet 1 बिहार के लाल का धमाल, रूहानी आवाज सुन Sonu Sood हुए फिदा, दिया यह बड़ा ऑफर, लाखों लोग हुए दीवाने, हुआ Video Viral

video caption – (बिहार में टैलेंट का कमी थोड़े हैं, बिना किसी ऑटो ट्यून के कितना गजब आवाज हैं ) 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.