दिल्ली में होली की खरीदारी से पहले ध्यान दे

अगले महीने 8 मार्च को होली है। दिल्ली में होली त्योहार की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली के बाजारों में रंग-गुलाल खरीदने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए।

दिल्ली के बाजारों में बिक रहे हैं नकली रंग-गुलाल

राजधानी दिल्ली के मार्केट में होली से पहले ही नकली रंग-गुलाल बिकने शुरू हो गए है। लोगों को नकली रंग-गुलाल से होली खेलने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

पुलिस ने नकली रंग-गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री में मारा छापा

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में नकली रंग-गुलाल बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारा है। पुलिस ने छापा मारकर मौके से लाखों का माल अपने कब्जे में किया है, लेकिन फैक्ट्री का मालिक फरार हो गया है। पुलिस ने इस पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नकली रंग-गुलाल कितने खतरनाक

नकली रंग और गुलाल इस तरह से डालते हैं शरीर पर असर-

  • स्किन एलर्जी और इंफेक्शन
  • त्वचा में जलन और खुजली
  • आंखों में लगने से जलन की समस्या
  • एक्जिमा जैसी बीमारियों का खतरा
  • कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा
  • अस्थमा और फेफड़ों से जुड़ी समस्या का खतरा

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.