बजाज कंपनी ने किया Pulsar के इस मॉडल का मार्केट बन्द
Bajaj Company को सबसे ज्यादा Pulsar बाइक ने ही रेस्पोंस दिया है साथ ही मै पल्सर बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी है। कंपनी ने पल्सर की मांग और चाहत को देखते हुए इस गाड़ी के कई सारे ऑप्शन उपलब्ध कराए है। इसकी लोकप्रियता की वजह यह भी रही है।
हाल ही में बजाज की पल्सर 150 के हमेशा के लिए बंद होने की ख़बरे चर्चा में आ गई है। बीते 20 सालो से ऑटो बाजार में राज करने वाली बजाज पल्सर 150 को बजाज की ही पल्सर P150 ने रिप्लेस कर दिया है। कंपनी ने नवंबर 2022 मे पल्सर P150 को लॉन्च किया था। इससे पहले अगस्त 2022 मे पल्सर 180 और बीते वर्ष 2021 मे पल्सर 220 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है।
शानदार रिस्पांस दे रही थी यह गाड़ी
बता दें कि 80 और 90 के दशक में बजाज स्कूटरों के लिए जाना जाता था। उसके बाद 100CC की सस्ती और अच्छी बाइक ने लोगों का यह नजराना ही बदल दिया था। बजाज की यह बाइक तेजी के साथ अच्छा माइलेज भी देती थी। फिर कंपनी ने पल्सर 150 और पल्सर 180 को बाजार में लॉन्च किया। यह दोनों बाइक अपने शानदार लुक और माइलेज से लोगों का ध्यान खिंचने के साथ लोगों के दिलों में जगह भी बना ली।
बीते 20 वर्षों मे कंपनी ने पल्सर 150 मे कई छोटे बड़े बदलाव करके इसकी लोकप्रियता को बरकरार रखा है। फर्स्ट जनरेशन वाली पल्सर 150 मे 5 स्पीड गियरबॉक्स वाला 12 bhp की पावर जनरेट करने वाला इंजन मिलता है। वर्ष 2003 मे बजाज ने इस बाइक मे DTS-i वाला डिजिटल ट्वीन स्पार्क वाला इंजन से बहुत बड़ा बदलाव किया। इसकी पोपुलरेटी मे रियर सस्पेंसन का भी योगदान रहा है।
Pulsar की इस बाइक को P150 ने किया रिप्लेस
वर्तमान में पल्सर 150 का इंजन अधिकतम 14PS की पावर जनरेट करने के साथ 13.25Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस गाड़ी में 17 इंच के व्हील मिलते है। फ्रंट मे ABS तकनीकी के साथ डिस्क ब्रेक मिलते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पल्सर 150 की जगह पल्सर P150 ने ली है। इस बाइक के डिजाइन और लुक मे कई बड़े चेंज किए गए है।