बजाज ने लॉंच की new CT 125 टू व्हीलर गाड़ी जानिए कीमत
Bajaj New CT 125: हमारे भारत देश में आधे से अधिक परिवार मध्यम वर्ग मे आते हैं। परिवहन जीवन का एक अंग बन चुका है जिसकी वजह से आज के समय में हर एक घर में आपको एक या एक से अधिक टू व्हीलर देखने को मिल जाएगी। भारत में टू व्हीलर का बहुत बड़े स्तर का मार्केट है।
अगर आप भी एक नई टू व्हीलर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो बजाज की 70 पैसे प्रति किलोमीटर का माइलेज देने वाली गाड़ी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आज हम आपको इस गाड़ी से जुड़ी सारी बातों की जानकारी देने वाले हैं।
इस बजट मे गजब के फिचर्स देती है यह गाड़ी
बजाज की ओर से आने वाली CT 125 इंजन और माइलेज दोनों मे अपनी केटेगरी मे किसी से कम नहीं। बजाज CT 125 के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो यह बाइक लुक के मामले में कुछ ज्यादा खास तो नहीं है। पर आपको इसमें लंबी और आरामदायक सीट मिलती है। रात के अंधेरे में सहायता के लिए इसमें हैलोजन वाली हेड लाइट मिलती है। अच्छे लुक के लिए इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेक का सिस्टम है।
अगर टेक्निकल फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक मे 99.26 सीसी का 4 स्ट्रोक वाला इंजन मिलता है। कम बजट वाली बाइक होने के कारण इसमें डिजिटल के बजाय एनालोग स्पीडोमीटर है।
इतना माइलेज देती है यह धमाकेदार गाड़ी
आपातकालीन परिस्थिति में मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी पोर्ट की सुविधा भी दी जाती है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति 1 लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम 71,500 रुपये की कीमत है। यही बाइक एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीदने को मिलती है। यह बाइक डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ही वेरिएंट मे मिलती है।