Bad Work with a 16year girl in Gurugram: सरकार चाहे कितने भी कानून बनाले ,cctv कैमरा लगा ले , महिला सुरक्षा से सम्बंधित नए नए दावे ही क्यों न करले पर जब बात महिला सुरक्षा की आती है तब वो चाहे दिल्ली हो या गुरुग्राम महिला असुरक्षित ही मसहूस करती है  अब खबर गुरुग्राम की ही सुन लीजिये

एक 16 वर्षीय लड़की को होटल मे  ले जाकर पहले बदमाश उसे बंदी बनाते है फिर उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करते है, पुलिस का कहना है की लड़की को भला फुसला कर पाहे होटल लाया गया फिर उसके साथ बलात्कर किया गया , पुलिस का साथ मे  यह भी कहना है की जो व्यक्ति उस लड़की को बेहला – फुसला कर होटल लेकर आया था वह भी एक नाबालिक लड़की ही थी।

गुरुग्राम में 16 वर्षीय लड़की को होटल में ले जाकर बंदी बनाने और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि लड़की को होटल ले जाने वाली लड़की भी नाबालिग ही थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *