नई पार्किंग नीति से दिल्ली के ऑटो और टैक्सी चालक परेशान है। इस नई नीति से दिल्ली के ऑटो वाहन चालकों पर पार्किंग शुल्क के रूप में एक लाख तक का जुर्माना लिया जा रहा है। ऐसे में ऑटो और टैक्सी वाहन चालकों के लिए यह बहुत बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है।
हाली में मामला दिल्ली के मोतिहारी का है। जहां के निवासी मुर्तजा के ऑटो को परिवहन विभाग की सतर्कता विंग ने पकड़ कर जब्त कर लिया। मुर्तजा के अनुसार परिवहन विभाग ने उस वक्त ऑटो को पकड़ा जब वे अपने गांव गए थे और उनके ऑटो को अन्य ड्राइवर चला रहा था।
जब वे वापस लौटे तो नई पार्किंग नीति के तहत उन पर परमिट न होने के कारण 65 हजार का जुर्माना लगाया गया और पार्किंग शुल्क का 40 हजार रुपये अतिरिक्त मांगा गया। वहीं दूसरी खबर उत्तम नगर निवासी रीमा की है जो पार्किंग न होने पर प्रतिदिन 400 से 2000₹ तक शुल्क जमा कर रही है। रीमा के अनुसार वे अपने गहने तक बेच चुके हैं।
ऑटो और टैक्सी चालकों का आरोप है कि नियमों की आड़ में उनका अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर वाहन चालकों ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से भी गुहार लगाई है। वहीं वाहन चालक मुर्तजा ने कहा कि अगर जुर्माना वापस नहीं ले कर लिया गया तो उनके पास आत्महत्या के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।