दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में ऑटो ड्राइवर की चाकू गोदकर हुई हत्या

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में एक ऑटो ड्राइवर के हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में बुधवार रात 2.00 बजे दिल्ली पुलिस को एक ऑटो ड्राइवर का शव मिलने की सूचना मिली थी।

Delhi Police 1673836548 दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में ऑटो ड्राइवर की चाकू गोदकर हुई हत्या, आरोपि की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें द्वारका सेक्टर-13 के इलाक़े से बुधवार रात 2.00 बजे पीसीआर कॉल आया कि एक ऑटो ड्राइवर का शव मिला हैं। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके से शव को कब्जे में ले लिया हैं और हत्या की धारा का मामला दर्ज कर ऑटो ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक ऑटो ड्राइवर की उम्र 44 साल थी।

Auto Missing दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में ऑटो ड्राइवर की चाकू गोदकर हुई हत्या, आरोपि की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

आरोपि की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि ऑटो में मौजूद दो लोगों ने ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी है। दिल्ली पुलिस पूरी तरह से इस केस की जांच कर रहा है और पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम बनाई है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.