दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, ध्यान दे, मार्च में बार-रेस्टोरेंट में नहीं मिलेंगी शराब!
Delhi Bar And Restaurants:दिल्ली में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। अगले महीने यानी मार्च से राजधानी दिल्ली के रेस्टोरेंट और बार में लोगों को शराब नहीं मिलेंगी।
दिल्ली में पुरानी एक्साइज पॉलिसी में बदलाव के कारण नए लाइसेंस को दिल्ली पुलिस ने मंजूरी नहीं दी गयी हैं, जिस कारण बार और रेस्टोरेंट के मालिकों के लिए संकट खड़ा हो गया है।
बार-रेस्टोरेंट में इस कारण से नहीं मिलेंगी शराब
दिल्ली के कई बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस और पर्मिट रिन्यू होने के कारण मार्च में शराब के शौकीनों को शराब नहीं मिलने वाली हैं। बिना ट्रांसपोर्ट परमिट के बार-रेस्टोरेंट शराब की नई खेप नहीं खरीद सकता हैं।
दिल्ली के बार-रेस्टोरेंट मालिकों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने उनके लाइसेंस और परमिट के रिन्यूअल को मंजूरी नहीं दी है। बार-रेस्टोरेंट मालिकों के अनुसार 28 फरवरी तक लाइसेंस का रिन्यूअल किया जाना हैं, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
अगर आगे भी दिल्ली के बार-रेस्टोरेंट के लाइसेंस और परमिट के रिन्यूअल को मंजूरी नहीं मिलती है, तो बार और रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ सकता है।
दिल्ली सरकार की ओर से मार्च महीने में इस दिन होगा dry day
- 8 मार्च- होली यानी
- 30 मार्च- राम नवमी
बार-रेस्टोरेंट मालिकों ने क्या बताया?
नैशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष के अनुसार ESCIMS पोर्टल से दिल्ली के सभी आबकारी लाइसेंकर्ता ट्रांजेक्शन करते हैं।
दिल्ली में कोई भी सामान होलसेल वेयरहाउस से रेस्टोरेंट के अंदर बिना ट्रांसपोर्ट परमिट के नहीं लाया जा सकता हैं। यानी बिना इस परमिट के बार-रेस्टोरेंट शराब की नई खेप नहीं खरीद सकता हैं।