Angry husband on washing fav sweater. एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने पति से बिना पूछे उसका फेवरेट स्वेटर धो दिया. इससे पति इस कदर नाराज हो गया कि उसने कमरे में आग लगा दिया. इसके बाद पूरे कमरे में आग फैल गया.

 

तब पड़ोसियों ने इसकी खबर फायर ब्रिगेड की टीम को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मची रही. घटना पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के पीरमुहानी इलाके की है. बताया जा रहा है कि इसी इलाके में किराए के कमरे में रहने वाले अमित और उसकी पत्नी बबली के बीच बुधवार की दोपहर छोटी सी बात को लेकर भारी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पति ने घर में आग लगा दी.

 

दरअसल अमित की पत्नी ने पति से बिना पूछे उसका स्वेटर धोने के लिए पानी में दे दिया था. इधर अमित ने जब पहनने के लिए स्वेटर ढूंढ़ा तो उसे पत्नी ने बताया कि स्वेटर को धोने के लिए भिंगो दिया है.

Screenshot 2023 01 20 At 11.33.59 Am पत्नी ने दो दिया स्वेटर तो पति ने पूरे घर में लगाया आग. बुलाना फाड़ Fire Brigade को. बोला फ़ेवरेट स्वेटर था मेरा

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया

पत्नी की बात सुनते ही अमित का पारा सातवें आसमान पहुंच गया. इसके बाद पति पत्नी में स्वेटर को लेकर भारी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में कमरे में आग लगा दिया. दरअसल पति ने अपने सारे दूसरे कपड़े को आग के हवाले कर दिया था जिसके बाद आग पूरे कमरे में फैल गया. इसके बाद मकान में रहने वाले दूसरे लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

 

दिमागी रूप से कमजोर है पति

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंत गई.गांधी मैदान थाने की पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया.पुलिस ने बताया कि घर में आग लगाने वाला युवक अमित दिमागी रूप से कमजोर है. मामले में गांधी मैदान थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की गई. पता चला कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. उसका इलाज भी चल रहा है. इसलिए उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *