दिल्ली-NCR: 3 फरवरी से बढ़े अमूल दूध के दाम, लगा महंगाई का झटका

बजट के तुरंत बाद दिल्ली समेत देशभर में लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अमूल ने देशभर में 3 फरवरी यानी आज से अमूल दूध के दाम 3 रुपये प्रतिलीटर तक बढ़ा दिए हैं।

Amul Ind 1625046645 दिल्ली-Ncr: 3 फरवरी से बढ़े अमूल दूध के दाम, 1 Kg फुल क्रीम की कीमत अब 66 रुपये, लगा महंगाई का झटका

अमूल ने बयान जारी कर लोगों को बताया कि दूध के दाम 3 रुपये प्रतिलीटर कर दिये हैं। अमूल दूध के दाम में अब 3 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ हैं।

506580 6424262794 दिल्ली-Ncr: 3 फरवरी से बढ़े अमूल दूध के दाम, 1 Kg फुल क्रीम की कीमत अब 66 रुपये, लगा महंगाई का झटका

एक किलोग्राम फुल क्रीम की कीमत 63 रुपये से 66 रुपये हुई

अमूल कंपनी के अनुसार, आधे लीटर अमूल ताजा दूध की कीमत 27 रुपये होगी, जबकि इसके 1 लीटर/1kg दूध की कीमत 54 रुपये होगी.

Untitled Design 28 दिल्ली-Ncr: 3 फरवरी से बढ़े अमूल दूध के दाम, 1 Kg फुल क्रीम की कीमत अब 66 रुपये, लगा महंगाई का झटका

अमूल गोल्ड यानी फुल क्रीम दूध के आधा किलो का पैकेट अब दुकानों में 33 रुपये का मिलेगा, तो वहीं इसके 1 लीटर/1kg के लिए 66 रुपए चुकाना होगें। अब एक किलोग्राम फुल क्रीम की कीमत 63 रुपये से 66 रुपये हो गई हैं यानी 3 रुपये प्रतिकिलो का इजाफा हुआ हैं।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.