दिल्ली में 31 जनवरी से 26 मार्च तक खुलेगा Amrit Udyan
दिल्ली के मुगल गार्डन का नाम बदल कर अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) रख दिया गया हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया हैं।
इस उद्यान को हर साल आम लोगों के लिए एक बार खोला जाता है। इस साल अमृत उद्यान को 31 जनवरी यानी आज से 26 मार्च तक जनता के लिए खोला जाएगा।
देखिये घूमने का timing
अब अमृत उद्यान घूमने के लिए लोग 10 बजे से शाम 4 बजे तक जा सकते हैं। अमृत उद्यान 28 से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा।
पहले ही book करे ऑनलाइन स्लॉट
दिल्ली में अमृत उद्यान देखने की इच्छा रखने वाले दर्शक पहले ही अपना स्लॉट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर जाकर ऑनलाइन बुक करा सकते हैं।