बैक टू बैक Flop हुई Akshay Kumar की फिल्में

Akshay Kumar on Flops: अक्षय कुमार ने करियर में कई बार अपने उतार चढ़ाव फेस किया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं। एक बार फिर अक्षय कुमार मुश्किल वक्त से जूझ रहे हैं।

1277958 Collage Maker 21 Aug 2022 06.38 Am बैक टू बैक Flop हुई Akshay Kumar की फिल्में, तो जली उनके दिमाग की बत्ती, बोले- मेरी गलती है

अक्षय कुमार की आखिर हिट फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सूर्यवंशी थी, इस film ने 198 करोड़ रुपये का बिजनेस कर हिट हुआ था।मगर इसके बाद से अक्षय कुमार की कई फिल्में बैक टू बैक flop हुई हैं। उन्होंने इस बीच OTT  का भी सहारा लेना पड़ा।

Pic बैक टू बैक Flop हुई Akshay Kumar की फिल्में, तो जली उनके दिमाग की बत्ती, बोले- मेरी गलती है

अक्षय कुमार बोले- यह मेरी गलती है

अक्षय कुमार ने कहा- ये मेरे साथ पहली बार नहीं हुआ हैं, करियर में मैंने पहले भी एक साथ 16 फ्लॉप फिल्में दी हैं। बैक टू बैक 3-4 फिल्में फ्लॉप हुईं तो अक्षय कुमार की दिमाग की बत्ती जली हैं। अक्षय कुमार बोले- यह मेरी गलती है।

बैक टू बैक Flop हुई Akshay Kumar की फिल्में, तो जली उनके दिमाग की बत्ती, बोले- मेरी गलती है

अक्षय ने 100 प्रतिशत अपनी गलती मानी

उन्होंने फ्लॉप होती फिल्मों की जिम्मेदारी ली है और बोले- ये मेरी गलती है। 100 प्रतिशत। फिल्म का ना चलना पूरी तरह से मेरी गलती है। समय के साथ दर्शक  अब बदल गए हैं, तो हमे भी बदलना होगा। दर्शकों की जरूरत के हिसाब से काम करना होगा।

Untitled Design 2022 03 19T140842.139 बैक टू बैक Flop हुई Akshay Kumar की फिल्में, तो जली उनके दिमाग की बत्ती, बोले- मेरी गलती है

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.