Airtel ने वैष्णो देवी भक्तों को दिया बड़ा तोहफा! Free मिलेगा 5G सर्विस

Airtel ने माता वैष्णो देवी के भक्तों को एक बड़ा तोहफा दिया है। अगर आप भी वैष्णो देवी जाते हैं, तो आपको भी Airtel की तरफ़ से यहाँ free 5G सर्विस मिलेगा।

दरअसल, Airtel ने जम्मू कश्मीर के जिन इलाकों में 5G नेटवर्क को रोलआउट किया है, उसमें कटरा भी शामिल है। बता दें कि कटरा शहर में ही माता वैष्णो देवी का मंदिर हैं।

Airtel ने 5G नेटवर्क को किया रोलआउट, Free मिलेगा 5G सर्विस

कटरा समेत अनंतनाग, बारामुला, राजौरी और  जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में free 5G सर्विस मिलेगा। इन इलाकों में airtel यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 5G प्लस सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।

काफी लंबे वक्त से वैष्णो देवी में नेटवर्क और डेटा की दिक्कत रही है, लेकिन अब Airtel की तरफ़ से यहाँ free 5G सर्विस मिलेगा। Airtel ने  यहाँ 5G नेटवर्क को रोलआउट करके वैष्णो देवी के भक्तों को डेटा और कॉलिंग के झंझट से मुक्त कर दिया है।

इन इलाकों में लॉन्च हुआ 5G सर्विस

  • कटरा
  • जम्मू
  • श्रीनगर
  • सांबा
  • कठुआ
  • उधमपुर
  • अखनूर
  • कुपवाड़ा
  • लखनपुर
  • खौर
  • अनंतनाग
  • बारामूला
  • राजौरी

ऐसे उठाये 5G सर्विस का फायदा

  • Airtel 5G सर्विस के लिए यूजर्स के पास 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन होना चाहिए।
  • Airtel के 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए बेसिक 239 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
  • यूजर्स अपने मौजूदा 4G प्लान पर Airtel 5G Plus सर्विस का लुत्फ उठा पाएंगे।
  • 5G सर्विस के इस्तेमाल के लिए नए सिम कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

मिलेगी हाई स्पीड 5G इंटनरेट सर्विस

इन शहरों में यूजर्स अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का लुत्फ उठा पाएंगे। Airtel के मौजूदा 4G स्पीड के मुकाबले 5G में 30 गुना फास्ट स्पीड मिलेगी।जिससे यूजर्स गेमिंग, हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को पलक झपकते अपलोड कर पाएंगे।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.