• आज से एयरपोर्ट मेट्रो लाइन यानी नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 खुल रही है।

काफी समय बाद आज यानी शनिवार से सभी लाइनों पर मेट्रो दौड़ते हुए नजर आएगी। आज से एयपोर्ट मेट्रो लाइन यानी नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 खुल रही है। साथ ही मेट्रो का परिचालन भी पुराने समय से ही होगा। अहम बात यह है कि, मेट्रो के दो पाली में चलने वाली व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। यहां तक की दोपहर में भी मेट्रो परिचालन जारी रहेगा।

Delhi 480 एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरु, Time-Table के साथ अब दिन भर चलेगी मेट्रो

  • मेट्रो के दो पाली में चलने वाली व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। यहां तक की दोपहर में भी मेट्रो परिचालन जारी रहेगा।

बता दें कोरोना महामारी से पहले मेट्रो जिस समय पर चलती थी ठीक उसी समय पर मेट्रो का परिचालन शुरु होने जा रहा है। मेट्रो की सेवाएं जिस तरह से सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक चलती थी, उसी तरह से अब भी चलेगी। हालांकि, कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए नियम और दिशानिर्देश जारी रहेंगे।

Airport Metro एयरपोर्ट लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरु, Time-Table के साथ अब दिन भर चलेगी मेट्रो

  • मेट्रो की सेवाएं जिस तरह से सुबह 6 बजे से रात के 11 बजे तक चलती थी, उसी तरह से अब भी चलेगी।

दिल्ली मेट्रो के अनुसार, शनिवार को एकपोर्ट लाइन खुलने के बाद मेट्रो के हर लाइन पर परिचालन शुरु हो जाएगा। बता दें कि, एयरपोर्ट पर जारी मासिक पास, जो लॉकडाउन के कारण प्रयोग नहीं हो पाए थे, वह बाकी दिनों के लिए मान्य होंगे। साथ ही एयरपोर्ट लाइन पर स्मार्ट कार्ड के अलावा क्यू आर कोड की व्यवस्था से भी प्रवेश मिलेगा। सिमित गेट से प्रवेश और निकास की व्यवस्था होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *