Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर

जबसे एयर इंडिया (Air India) की कमान टाटा ग्रुप (Tata Group) को वापस मिली हैं, तबसे ही टाटा ग्रुप एयर इंडिया को उसका पुराना गौरव दिलाने के लिए व्यापक योजना बना रहा है।एक बार फिर एयर इंडिया दुनिया पर छाने की तैयारी में है।

Air India 2 Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, 70 अरब डॉलर का हैं डील

Air India कंपनी ने 470 विमानों का भारीभरकम ऑर्डर दिया है और भारत से दुनिया के हर शहर के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई है। बोइंग और एयरबस के साथ यह डील में 70 अरब डॉलर ($70 billion) में हुई है। कंपनी एयरबस से 250 और बोइंग से 220 विमान खरीदेगी।

Tata Air India 4 Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

इस योजना के शुरू होने से लाखों लोगों को नौकरियां मिलेंगी। एयर इंडिया ने बड़ी संख्या में कैबिन क्रू और पायलटों की भर्ती भी शुरू कर दी है।

Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

टाटा ग्रुप में मर्ज होगा Vistara

कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) के अनुसार एयर इंडिया में टाटा ग्रुप की प्रीमियम एयरलाइन विस्तारा (Vistara) को मर्ज किया जायेगा, इसके साथ ही विस्तारा ब्रांड खत्म हो जाएगा।

Rsr3091 1 Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

कैंपबेल विल्सन का कहना है कि दुनियाभर में एयर इंडिया ज्यादा लोकप्रिय है। Vistara में टाटा ग्रुप की 51 फीसदी और सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airlines) में टाटा ग्रुप की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

साल के अंत तक Air India के नए विमान होंगे शुरू

एयर इंडिया में विस्तारा के मर्जर की प्रक्रिया चल रही है, कंप्टीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से इसे मंजूरी का इंतजार है, साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एआईएक्स कनेक्ट (AIX Connect) के इंटिग्रेशन का प्रोसेस भी चल रहा है।

Tata Sons To Invest Rs 10000 Crore In Group Companies Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

विल्सन ने कहा कि इस साल के अंत तक नए विमान एयर इंडिया के बेड़े में शामिल होने शुरू हो जाएंगे। इससे एयर इंडिया के नेटवर्क और कैपेसिटी में व्यापक विस्तार होगा।

Vbbeiuyjcsdpi6Lm 1633075031 Tata Group का भारत को तोहफ़ा, Air India ने दिया 470 नए विमानों का ऑर्डर, $70 Billion का डील, चलेंगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट, मिलेंगी लाखों नौकरियां

370 और विमानों को खरीदने का भी हैं विकल्प 

इस डील में 370 और विमानों को खरीदने का विकल्प भी शामिल है। इस बारे में विल्सन ने कहा कि इस विकल्प का इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास कोई टाइमलाइन नहीं है। मार्केट की स्थिति के हिसाब से इस बारे में फैसला लिया जाएगा।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.