Delhi AIIMS घर-घर जाकर करेगा मरीजों का इलाज

दिल्ली में अब मरीजों के घर-घर जाकर दिल्ली AIIMS उनका इलाज करेगा। एडवांस स्टेज पर पहुंच चुके गंभीर बीमारी के मरीजों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) इलाज के साथ अन्य चिकित्सा सुविधाएं भी देगा।

हो रही हैं सबकी स्क्रीनिंग, जानिए क्या हैं सुविधाएं

दिल्ली AIIMS इन मरीजों पर अध्ययन कर देश के अन्य जिलों में चिकित्सकीय सुविधाएं विकसित करने के लिए मॉडल भी जल्द तैयार करेगा।

दरअसल, दिल्ली AIIMS के ऑन्कोलॉजी विभाग ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, झज्जर के पास बाढ़सा गांव को गोद लिया है। बाढ़सा गांव में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली AIIMS मरीजों के घर-घर जाकर उनकी जांच कर रही है साथ ही जांच के दौरान मरीजों को इलाज के साथ देखभाल सहित अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.