दिल्ली AIIMS अंतिम वर्ष के MBBS छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण का करेगा बदलाव
दिल्ली AIIMS अंतिम वर्ष के MBBS छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण में बदलाव करने जा रहा हैं। अब दिल्ली एम्स ऐसी व्यवस्था तैयार करेगा, जिससे MBBS छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन की तैयारी करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से करने का भी मौका मिलेगा।
Delhi AIIMS: 11 सदस्यीय कमेटी का गठन
ऑनलाइन प्रशिक्षण को भी लर्निंग प्रोसेस और बेहतर बनाने के लिए मजबूत किया जाएगा। इसे लेकर Delhi AIIMS निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने एक आदेश जारी कर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया हैं। निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास के अनुसार अंतिम वर्ष के MBBS छात्रों के शिक्षण-प्रशिक्षण में और मूल्यांकन के पैटर्न में सुधार लाने के लिए यह कमेटी बनाई गई है।