हाल ही में मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर बरामद जिलेटिन की छड़ें और धमकी भरे पत्र के तार दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़े मिले थे। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने जेल का आज निरिक्षण किया। विशेष सेल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, तिहाड़ जेल अधिकारियों ने एक जेल से मोबाइल फोन जब्त किया है, जहां कुछ आतंकी अपराधियों को रखा जाता है।
स्पेशल टीम का संदेह है कि इस मोबाइल फोन का का उपयोग हाल ही में इस्तेमाल किए गए टेलीग्राम चैनल्स के संचालन के लिए किया गया है। जिससे आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदारी का दावा करते हैं। आगे बताते हुए स्पेशल सेल टीम ने कहा कि मोबाइल हैंडसेट और जब्ती का ब्यौरा तिहाड़ जेल अधिकारियों से प्राप्त होने के बाद आगे की जांच और फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा।
बता दें कि तिहाड़ जेल भारत की सबसे बड़ी जेल है वहीं दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेलों में भी तिहाड़ जेल का नाम पहले स्थाम पर है। यहाँ देश के सबसे कुख्यात अपराधी और आतंकी रखे जाते हैं। हाल ही में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली दंगों के तीन अपराधियों को मारने की भी साजिश रची गई थी। जिसका पता स्पेशल सेल टीम ने लगाया।
स्पेशल सेल टीम ने उस समय भी मोबाइल फोन बरामद किया था। जिसका इस्तेमाल जेल में बंद आतंकी कर रहे थे। वहीं दिल्ली इजरायली ऐंबीसी के पास धमाके के तार भी तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं।
आखिर सोचना ये है कि देश की सबसे बड़ी जेल में सजा काट रहे आतंकियों कौन ये मोबाइल कनेक्शन दिलवा रहा है। जिसके तार हर बड़े अपराधों से जुड़े मिल रहे हैं। कहीं तिहाड़ जेल से चल रहे अपराधों का नया अड्डा तो नहीं बनता जा रहा है।