24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, की रॉकेट बन गए adani enterprises के Shares, 25% तक हुआ उछाल

गौतम अडानी की कंपनी को 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा दिए गए रिपोर्ट के कारण अडानी के मार्केट कैप को 100 अरब डॉलर ($120 billion) से अधिक का नुकसान हो गया हैं।

लेकिन अडानी ग्रुप अब इस झटके से कमबैक कर रहा हैं। 24 घंटे में अचानक कुछ ऐसा हुआ की adani enterprises के Shares में 25% तक उछाल हुआ हैं। मंगलवार को यानी आज अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। हालाँकि, इसके पीछे कई अहम कारक महत्वपूर्ण हैं।

Adani Reuteds 24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, की रॉकेट बन गए Adani Enterprises के Shares, 25% तक हुआ उछाल

क्यों चढ़ने लगे अडानी के शेयर

अडानी ग्रुप ने सोमवार को ऐलान किया कि वो कंपनीज के प्रमोटर्स लोन्स का प्रीपेमेंट (Adani Prepaying Loans) की तैयारी कर रहे है।साथ ही यह भी कहा की हाल के कुछ भारी नुकसानों को वापस लेते हुए, वो ऋणों में $1 बिलियन से अधिक का भुगतान करेगा।

Adani Group Stocks In Distress After Report Warns Against Deep Overleveraging 24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, की रॉकेट बन गए Adani Enterprises के Shares, 25% तक हुआ उछाल

अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को वापस छुड़ाने के लिए 1.11 अरब डॉलर के लोन्स का प्रीपेमेंट करेंगे।

ब्लूमबर्ग ने बताया कि अडानी एंटरप्राइजेज और भारत के सबसे बड़े समूह की कई अन्य सूचीबद्ध इकाइयों के मंगलवार को वृद्धि ने कुल नुकसान को लगभग 112 बिलियन डॉलर तक कम करने में मदद की।

Money Bundle 24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, की रॉकेट बन गए Adani Enterprises के Shares, 25% तक हुआ उछाल

इन शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी

अडानी एंटरप्राइेजज के शेयरों में 25 फीसदी तक उछल हुआ हैं।

_कंपनी का शेयर खबर लिखे जाने तक 235 .20 अंक चढ़कर 1807.50 रुपये पर पहुंच गया हैं।

_अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकस जोन लिमिटेड के शेयर आज 9.63 फीसदी की तेजी के साथ 597 रुपये पर पहुँच गए

_अडानी पावर के शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 183.40 रुपये पर पहुँच गए

_अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1324.45 +63.05 (+5.00%) पर पहुँच गए

_अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 921.65 (+3.84%) पर पहुँच गए

_अडानी विल्मर 399.40 (+4.99%) रुपये पर पहुंच गए

_NDTV के शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 225.35 पर पहुंच गए।

_अडानी विल्मर के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

_अंबुजा सीमेंट के शेयर 392.40 (+3.41%) पर पहुँच गए।

66Ugbr7 Adani Reuters 24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, की रॉकेट बन गए Adani Enterprises के Shares, 25% तक हुआ उछाल

अडानी कंपनी का बंपर मुनाफा

इस हफ्ते अडानी समूह की कई कंपनियों की रिपोर्ट आने वाली है। अडानी की कई कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, विल्मर, अडानी टोटल गैस , अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी जैसी कंपनियों के नतीजे इस हफ्ते घोषित होने वाले है। सोमवार को अडानी ट्रांसमिशन के नतीजे आए जिसके बाद कंपनी का मुनाफा 78 फीसदी चढ़ा हैं।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.