दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना विजयनगर इलाके में नेशनल हाईवे 9 पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली की तरफ से आ रहे बेकाबू कैंटर (बड़ा ट्रक) ने करीब 8 लोगों को रौंद डाला। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल ने भी अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि पांच लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है। उधर, इस दर्दनाक हादसे के बाद चालक कैंटर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, एक कैंटर संख्या यूपी 14 ET 6860 दिल्ली की तरफ से आ रहा था। जैसे ही वह थाना विजयनगर से जाने वाली रोड के तिराहे नेशनल हाइवे 9 पर पहुंचा तो अचानक ही बेकाबू हो गया। कैंटरर ने वहां खड़े लोगों को रौंद डाला। इसके बाद इलाके में भगदड़ मच गई और ट्रक के नीचे फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

प्रताप विहार की महिला की मौत

इसी दौरान कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक हादसे में प्रताप विहार की रहने वाली रीमा नाम की एक महिला और लाल कुआं इलाके में रहने वाले हरिओम नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

कांस्टेबल ने तोड़ा दम
हादसे में 2015 बैच के 25 वर्षीय मनोज कुमार जो कि ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल थे। उनकी भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मनोज कुमार भी अपनी ड्यूटी पर ही तैनात थे। यानी इस हादसे में अभी तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य 5 लोगों का गंभीर हालत में उपचार जारी है।

कैंटर चालक हुआ फरार
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि या तो कैंटर चालक को नींद आई या फिर कैंटर के ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण कैंटर बेकाबू हुआ और यह दर्दनाक हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। फिलहाल कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *