इस तरीके से दिनभर AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल
देश के कई शहरों में लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में AC का इस्तेमाल करते है। लोगों को AC के इस्तेमाल से काफ़ी भारी भरकम बिजली बिल आते हैं जिस कारण बहुत से लोग परेशान हैं। अगर आपको भी इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। AC इस्तेमाल करने के कुछ आसान उपाय हैं, जिससे आपके हर महीने आने वाले बिजली के बिल में कमी आ सकती है।
इतना रखे AC का टेंपरेचर
AC इस्तेमाल करने के कुछ आसान उपाय हैं, जिसे हर महीने घरों में AC के इस्तेमाल से आने वाले बिजली बिल में कमी आ सकती है।
•AC का तापमान 24 डिग्री रखने पर सालाना 4000 रुपये बिजली का बिल कम आएगा
•अनुमन घरों में एसी अप्रैल से सितंबर तक इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में इस दौरान करीब 500-600 रुपए प्रति महीने तक बचत हो सकती है।
•AC का तापमान 24 डिग्री से ज्यादा रखने पर सालाना 6000 रुपये बिजली बिल में बचत कर सकते हैं।
•एक-एक डिग्री तापमान बढ़ाने से 6-6 प्रतिशत बिजली की खपत कम होती है।
Wah Madam,
Itni badhiya information di hai aapne main dhanya ho gaya prabhu…..