केंद्र सरकार के नए GNTCD एक्ट में किए नए संसोधन के विरोध में आज आम आदमी पार्टी ने झुलुस निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया। इस प्रदर्शन में आप के नेता व कार्यताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वहीं इस संसोधन को असंवैधानिक बताया।

Ewqvha4Viam Rqv आप कार्यकर्ता, मंत्रियों व सांसदों ने Gntcd एक्ट का किया विरोध, कहीं रैली तो कहीं राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस बिल को असंवैधानिक बताया

आप कार्यकर्ताओं के अलावा आप के सांसदों ने भी बैनर पकड़कर इस बिल का विरोध किया। आप का मानना है कि इस बिल के पास होने से दिल्ली की अंतरिम सरकार पर पुनः बीजेपी का नियंत्रण हो जाएगा। एक अन्य खबर के मुताबिक केंद्र के इस बिल को राज्यसभा में पास न करने के लिए भी आप के नेता राज्यसभा के सांसदों से संपर्क कर रहे है।

Ewlaq Cuuaikawo आप कार्यकर्ता, मंत्रियों व सांसदों ने Gntcd एक्ट का किया विरोध, कहीं रैली तो कहीं राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर इस बिल को असंवैधानिक बताया

दिल्ली के अलावा यूपी में भी इस बिल का जमकर विरोध किया गया। यूपी के आप कार्यकर्ताओं जनपद मेरठ के कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला अधिकारी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा यूपी में ही विरोध प्रदर्शन के दौरान योगी सरकार ने आप के कार्यकर्ताओं को पुलिस की मदद से हटाया गया और उठा कर जेलों में बंद किया गया। इस बात का भी आप के शीर्ष नेताओं ने यूपी सरकार का विरोध किया है।