गोरक्षक के नाम पर की पिटाई
UP से एक मामला सामने आ रहा है जाहा उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 23 मई को कुछ गोरक्षकों ने कथित तौर पर 32 साल के मीट विक्रेता शाकिर की पिटाई कर दी। इस मामले मे FIR दर्ज क्र चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है , शाकिर ने कहाँ – यह भैंस का मांस है , यह भैंस का मांस है मे कहता रहा , चिल्लाता रहा , लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। वे कहते रहे की मेने गाय को मारा है। अभी भी उन्हें धमकी दी जा रही है की उन्हें मार दिया जाएगा।