दिल्ली वापस लौटे प्रवासी श्रमिक
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 22,000 से कम हो गए हैं. 7 अप्रैल के बाद यह आंकड़ा सबसे कम है. 16 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई वहीं पॉजिटिविटी दर 2.14 फीसदी तक पहुंच गई है. यह आंकड़े 27 मार्च के बाद सबसे कम हैं. वही कोविद की संख्या काम होते ही कई प्रवासी श्रमिक दिल्ली लौट आए।
Migrant workers return to Delhi as the number of #COVID19 cases goes down here.
— ANI (@ANI) May 27, 2021
"I'm from Bihar. Cases have reduced so I've come back for my livelihood," says a worker, Raees
"I saw in news that numbers are going down in Delhi, so I've come back," another worker Surender says. pic.twitter.com/QKunIKH3HK
दिल्ली वापस लौट रहे एक श्रमिक ने बताया “मैं बिहार से हूँ। मामले कम हो गए हैं इसलिए मैं अपनी आजीविका के लिए वापस आया हूँ,” एक कार्यकर्ता रईस कहते हैं। एक अन्य कार्यकर्ता सुरेंदर कहते हैं, ”मैंने समाचारों में देखा कि दिल्ली में संख्या घट रही है, इसलिए मैं वापस आ गया हूं.”
दिल्ली में घटा कोरोना संक्रमण
दिल्ली में कोरोना संक्रमण लंबी पाबंदियों के बाद अब थमता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,568 नए केस सामने आए हैं, वहीं 156 लोगों ने कोविड-19 से जान गंवा दी है. 16 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.14 फीसदी हो गई है.