ब्लैक फंगस बना दिल्ली के लिए घातक
23 मई को एक दिन में 200 से अधिक मामले सामने आए। दिल्ली में अब तक लगभग 600 मामले सामने आए हैं, जिनमें दिल्ली के साथ-साथ बाहर के लोग भी शामिल हैं। हालाकि 24 और 25 तारीख को 100 से कम मामले सामने आये है। वसे तो सभी अस्पतालों में इसके इलाज से मरीजों के बीच ब्लैक फंगस संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा रहेगा.
https://twitter.com/ANI/status/1397432503023980547?s=20
संक्रमित होने पर तुरंत ले डॉक्टर की सलाह
ऐसे मामलों की तुरंत डॉक्टरों को रिपोर्ट करने और खुद से दवा नहीं लेने की सलाह दी गई है . दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग शहर में काले फंगस के बढ़ते मामलों को रोकने और दवाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया जा रहा है. जैन ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “एक बार जब काले फंगस की पुष्टि हो जाती है, तो खुद दवा न लें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें.”
दिल्ली में बढ़ी पाजिटिविटी रेट
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.1% है। पॉजिटिविटी रेट एक समय 36% था जो अब 2% हो गया है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में अब कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों ही कम हैं। दिल्ली में ICU में कुल 6,800 बेड में से 2,900 बेड खाली है।