AIIMS के डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ किया प्रदर्शन
AIIMS के डॉक्टरों ने मंगलवार को बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने कहा कि रामदेव ने उनका अपमान किया है। कोरोना योद्धाओं पर उन्होंने जो बयान दिया है, वह डॉक्टर्स विरोधी है। डॉक्टरों का कहना है की पहले उन्होंने एलौपेथी पर विवादित बयां दिया और अब डॉक्टरों की शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने बयान दिया है कि कोरोना शहीद डॉक्टर खुद को नहीं बचा सके वो दूसरों को क्या बचाएंगे। डॉक्टर्स इस आड़ से काफी हुस्से में है उनका कहना है की यह बेहद शर्मनाक है।
बाबा रामदेव के बयान के खिलाफ #AIIMS के डॉक्टरों ने कुछ इस प्रकार विरोध जताया। Reports @RahulAnandNBT pic.twitter.com/3bjrFVI9JJ
— NBT Dilli (@NBTDilli) May 25, 2021