केजरीवाल सरकार ने चीन से मँगाए 6 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर

दिल्ली में कोरोना महामारी के तीसरी लहर से निपटने की तैयारी दिल्ली सरकार ने शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार द्वारा 2-2 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर के डिपो दिल्ली के 3 जगहों पर बनाए जायेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मायापुरी औद्योगिक क्षेत्र के ऑक्सीजन डिपो का मुआयना करने पहुंचे थे।

Oxygen 660 150421101859 030521111216 दिल्ली में चीन से आए 6 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर, केजरीवाल सरकार ने की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

चीन से 4,400 ऑक्सीजन सिलिंडर अब तक आ चुके हैं दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन से उन्होंने 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर मँगाए हैं, जिसमें से अब तक 4,400 ऑक्सीजन सिलिंडर आ चुके हैं बाकी 1600 ऑक्सीजन सिलिंडर 2 से 3 दिनों में आ जायेंगे।

Images 21 दिल्ली में चीन से आए 6 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर, केजरीवाल सरकार ने की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

केजरीवाल ने कहा कि 6000 ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए दिल्ली में 3 जगहों पर 2-2 हजार सिलिंडर के डिपो तैयार किए जा रहे हैं। दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से भी अगर किसी को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत होगी तो उसे दिया जाएगा। मायापुरी के अलावा दिल्ली में 2 अन्य जगहों की तलाश की जा रही है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.