कोरोना महामारी का असर हर किसी के लिए भारी पड़ रहा है। अर्थव्यवस्था धराशाई हो चुकी ही, नौकरियों पर लगातार खतरा बना हुआ और इससे भी बड़ी बात की संक्रमण और मौत के आंकड़े हर दिन एक नए रिकॉर्ड बनाने पर तुले हैं। दिल्ली मेट्रो भी इससे अछूती नही है। महीनों बंद रहने के बाद शुरू हुई दिल्ली मेट्रो और इसके मुसाफिरों की समस्या कम होने का नाम नही ले रही है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेज के तीन कॉरिडोर का निर्माण शुरू कर दिया है और इसके समय से पूरा होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है लेकिन इसी फेज में तीन अन्य कॉरिडोर की परियोजनाओं पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक अगले एक साल तक अब इन्हें मंजूरी मिलने की उम्मीद कम ही है।
इन सब के बाद यह साफ है कि मेट्रो लाइट कॉरिडोर की राह देख रहे लोगों का इंतजार अभी लंबा खिंचेगा। आपको बता दें कि फेज चार में कुल छह कॉरिडोर का निर्माण होना था। इसकी कुल लंबाई 203.94 किमी थी। पिछले साल इसमें से 61.67 किमी के कॉरिडोर को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी थी। इस कॉरिडोर में 45 स्टेशनों के निर्माण होना है जिसमे से 22.35 किमी हिस्सा भूमिगत और 39.32 किमी हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाना है।
एक नजर पूरी खबर
- दिल्ली मेट्रो ने चौथे फेज के तीन कॉरिडोर का निर्माण शुरू कर दिया है और इसके समय से पूरा होने का अनुमान भी लगाया जा रहा है फेज में तीन अन्य कॉरिडोर की परियोजनाओं पर रोक लगा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक अगले एक साल तक अब इन्हें मंजूरी मिलने की उम्मीद कम ही है।
- इन सब के बाद यह साफ है कि मेट्रो लाइट कॉरिडोर की राह देख रहे लोगों का इंतजार अभी लंबा खिंचेगा।
- आपको बता दें कि फेज चार में कुल छह कॉरिडोर का निर्माण होना था।