म्यूकोरमायकोसिस यानी ब्लैक फंगस क्या है?

ब्लैक फंगस का मेडिकल नाम म्यूकॉरमायकोसिस है। जो कि एक दुर्लभ व खतरनाक फंगल संक्रमण है। ब्लैक फंगस इंफेक्शन वातावरण, मिट्टी जैसी जगहों में मौजूद म्यूकॉर्मिसेट्स नामक सूक्ष्मजीवों की चपेट में आने से होता है। इन सूक्ष्मजीवों के सांस द्वारा अंदर लेने या स्किन कॉन्टैक्ट में आने की आशंका होती है। यह संक्रमण अक्सर शरीर में साइनस, फेफड़े, त्वचा और दिमाग पर हमला करता है।

क्या है लक्षण ?

COVID से जुड़े म्यूकोर्मिकोसिस के पहले लक्षण नाक में दर्द/भराव, गाल पर सूजन, मुंह के अंदर फंगस पैच, पलक में सूजन आदि हैं। इसके लिए आक्रामक चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है।

कैसे पाए नियंत्रण

ब्लैक फंगस को नियंत्रित करने की कुंजी स्टेरॉयड का विवेकपूर्ण उपयोग और ब्लड शुगर पर अच्छा नियंत्रण करने से ब्लैक गुंगुस पर नियंत्रण पाया जा सकता है. ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए तीन चीजें बहुत महत्वपूर्ण हैं। पहला शुगर कंट्रोल बहुत अच्छा होना चाहिए, दूसरा हमें स्टेरॉयड कब देने हैं इसके लिए सावधान रहना चाहिए और तीसरा स्टेरॉयड की हल्की या मध्यम डोज़ देनी चाहिए

फेक न्यूज़ से रहे सावधान

बहुत सारे झूठे संदेश फैलाये जा रहे हैं कि यह कच्चा खाना खाने के कारण हो सकता है लेकिन यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा नहीं है। इसका उपयोग किए जा रहे O2 के प्रकार से भी कोई लेना-देना नहीं है। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों में भी इसकी खबर आ रही है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *