अवैध शराब बेचते पाया गया 10 साल का बच्चा
यह खबर उत्तर प्रदेश में मौजूद लखीमपुर की है जहा निघासन में अवैध शराब बेचते पाए गए 10 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया है। महामारी के कारण स्कूल छोड़ने वाले लड़के को कथित तौर पर उसके पिता और चाचा द्वारा शराब बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
निघासन में अवैध शराब बेचते पाए गए 10 साल के बच्चे को पुलिस ने बचाया है। महामारी के कारण स्कूल छोड़ने वाले लड़के को कथित तौर पर उसके पिता और चाचा द्वारा शराब बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा था। #Lakhimpur #UttarPradesh pic.twitter.com/64JhvOCz3r
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 21, 2021
पिता और चाचा गिरफ्तार
एक पुलिसकर्मी के एक वीडियो के सामने आने के बाद कार्रवाई की गई, जिसमें नाबालिग को ग्राहकों को शराब बेचते देखा जा सकता है। जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि लड़के ने स्कूल जाना बंद कर दिया था और शराब बेचने से इनकार करने पर उसके पिता ने उसे पीटा था। आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ जेजे एक्ट और आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।