100 Years Old Photo’s of Delhi: दिल्ली (Delhi), भारत (India) की राजधानी ही नहीं, बल्कि देश के सबसे प्राचीन शहरों में से एक भी है. दिल्ली को इंद्रप्रस्थ के नाम से भी जाना जाता है. किसी ज़माने में दिल्ली इन्द्रप्रस्थ की राजधानी भी हुआ करती थी. उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभ तक दिल्ली में इंद्रप्रस्थ नामक गांव भी हुआ करता था. दिल्ली पर 300 ईसा पूर्व से ही अलग-अलग शासकों ने राज किया. 13वीं शताब्दी में फिरोजशाह तुगलक दिल्ली का राजा बना. इसके बाद दिल्ली सन 1206 के बाद ‘दिल्ली सल्तनत’ की राजधानी बनी. इस दौरान दिल्ली पर ‘खिलजी वंश’, ‘तुगलक वंश’, ‘सैयद वंश’ और ‘लोदी वंश’ समेत कुछ अन्य वंशों के शासकों ने राज किया.

 

E8Ed91F6 Ad47 437D Bc8A 7Ba685768Ee9 1 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,
Source: wikipedia

दिल्ली में आज मुग़ल काल में बने कई ऐतिहासिक स्मारक हैं जो इस शहर को प्राचीन बनाने का काम करती हैं. आज ये प्राचीन स्मारक दिल्ली की ‘आन, बान और शान’ बन चुके हैं. यही दिल्ली की पहचान भी हैं.

A28110D2 550E 4F80 92Cc 7B23Ae62316F 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,
Source: wikipedia

चलिए आज आप भी दिल्ली की 100 साल पुरानी तस्वीरें देख लीजिये- 

1- सन 1910, देश की राजधानी दिल्ली का अद्भुत नज़ारा  

E8Ed91F6 Ad47 437D Bc8A 7Ba685768Ee9 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

2- सन 1938, राष्ट्रपति भवन का Aerial View 

253 President House 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

3- सन 1930, इंडिया गेट पर Armored Cars की परेड  

Screenshot 2023 03 03 At 7.10.27 Pm 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

4- सन 1858, दिल्ली का मशहूर ‘सेंट जेम्स चर्च’ 

St. James Church 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

 

5- सन 1951, दिल्ली में इंडिया गेट ‘गणतंत्र दिवस परेड’ का Aerial View 

1028823 Parade 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

6- सन 1858, दिल्ली का मशहूर ‘Humayun Tomb’ 

Humayoons Tomb Delhi 1858 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

7- सन 1870, दिल्ली का मशहूर ‘Tughlaqabad Fort

Untitled Design 51 1 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

8- सन 1858, दिल्ली के मशहूर ‘लाल क़िले’ के पास यमुना नदी को पार करती नाव 

Main Qimg 44E3C6Ffac8B370Caf7280Aae29Bd6A3 Lq 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

9- सन 1865, दिल्ली की मशहूर चांदनी चौक मार्किट की मुख्य सड़क  

60952Db3D1E99B77A7Aae7E6 E555D51D 6641 4259 B75C 8E1Aabf07Ab5 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

10- सन 1903, चांदनी चौक स्थित ‘वॉच टावर’  

Pic 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

11- सन 1911, हाथी और घुड़सवार सेना के साथ ‘दिल्ली दरबार’ का जुलूस 

Istockphoto 1034486806 612X612 1 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,
Departure For The Hunt With Elephants In Gobindgarh, Punjab, India. Wood Engraving After A Drawing By Émile Bayard (French Illustrator, 1837 – 1891), Published In 1876.

 

12- सन 1900, दिल्ली का मशहूर ‘पुराना क़िला’ 

60952Db3D1E99B77A7Aae7E6 2C15F469 15F0 4892 B0Ee 8881C7895358 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

13- सन 1870, दिल्ली के कुतुब कॉम्प्लेक्स का ‘अलई दरवाज़ा’ 

60952Db3D1E99B77A7Aae7E6 96Af4742 8551 4Ca4 Aa83 31B6340D81Cb 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

14- सन 1858, दिल्ली में यमुना किनारे बसा ‘बाशनि घाट’ 

019Pho000000053U00030000Svc2 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

15- सन 1860, दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद 

29E1444288Aa37Fc6F6C663A0Fc4A384 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

16- सन 1860, दिल्ली का मशहूर ‘कश्मीरी गेट’ 

60952Db3D1E99B77A7Aae7E6 9862C428 78Dc 40E8 8E0F Cd7Fa920F4Bb 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

17- सन 1858, दिल्ली का मशहूर ‘जंतर मंतर वेधशाला’ 

60829B59D1E99B50D8Aaefbe 2812C941 D9E6 4Af9 9Dca 95307B87C562 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

18- सन 1860, दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद का पिछला हिस्सा 

238 Jama Masjid Back Side 100/150 साल पहले कैसा दिखाई देता था दिल्ली शहर. इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये,

दिल्ली की इन ऐतिहासिक तस्वीरों में बसी हैं इतिहास की सुनहरी और ख़ूबसूरत यादें.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Join the Conversation

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *