केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री मे भीषण आग लग गयी , वही आग के फैलने से फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाड़ियां भी में भी एक आ एक आग लगने लगी , मंज़र काफी भयावह है , खबर के मुताबिक तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद 10 से अधिक फायर टेंडर और अग्निशमन अभियान चल रहा है।
#Ghaziabad: गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्ट्री मे लगी आग के फैलने से फैक्ट्री के बाहर खड़ी गाड़ियां भी जलीं। pic.twitter.com/02wDVhwuSg
— NBT Dilli (@NBTDilli) May 12, 2021
चीफ फायर ऑफिसर ने बताया
आग लगने की सूचना सुबह 8: 40 पर मिली थी। दमकल की कुल 20 गाड़ियां हैं। आग को नियंत्रित कर लिया गया है। थोड़ी आग बची है उसे आधे घंटे में बुझा दिया जाएगा। इसके पीछे पाईप बनाने वाली एक और फैक्ट्री में भी आग पकड़ ली है। कार्टन फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में कैमिकल ड्रम रखे होने के कारण उनमें ब्लास्ट हुए