DU में 12 एडहॉक टीचर्स की सर्विस टर्मिनेट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कालेज में कार्यरत्त 12 एडहॉक टीचर्स की सर्विस टर्मिनेट किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक विवेकानंद कॉलेज में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी, एसटी ,ओबीसी टीचर्स फोरम ने कड़े शब्दों में निंदा की है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कालेज में कार्यरत्त 12 एडहॉक टीचर्स की सर्विस टर्मिनेट किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक संगठनों के मुताबिक विवेकानंद कॉलेज में यह कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई की दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी, एसटी ,ओबीसी टीचर्स फोरम ने कड़े शब्दों में निंदा की है। pic.twitter.com/5vLw8DOZCJ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 5, 2021
एक शिक्षक ने कहा
” यह बेहद शर्म की बात है कि डीयू और डूटा के अधिकारी विवेकानंद कॉलेजों में एडहॉक शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए हैं।
एडहॉक शिक्षकों की सेवाओं की समाप्ति 5 दिसंबर 2019 एमएचआरडी पत्र का घोर उल्लंघन है और इस महामारी के बीच इस तरह की मनमानी कार्रवाई पूरी तरह से अमानवीय और क्रूर है। हमने डीयू के शिक्षण अधिकारी ने इतने वर्षों में बहुत उच्च स्तर की अखंडता और नैतिकता बनाए रखी है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनकी शक्तियां और उल्टे मकसद कुछ लोगों को किसी भी तरह के दुराचरण में शामिल करने में नहीं हिचकते हैं और इस तरह के उदाहरणों में डीयू की का एडमिनिस्ट्रेशन को पढ़ाने के लिए दूरगामी सुधार होते हैं। “
” विवेकानंद कॉलेज की प्राचार्या ने असंवेदनशील रवैया अपनाते हुए 12 एडहॉक साथियों को निकाला है वह अमानवीयता की हद है।आज इसको लेकर मैंने डीन ऑफ कॉलेजेज से फोन पर बातचीत की और उन्होंने कहा की मैंने प्राचार्या से पुनः बात करूंगा। यथाशीघ्र हमारे उन 12 साथियों की ज्वाइनिंग हो इसके लिए हमने वीसी साहब को भी पत्र लिखा है। “