सरकार के बनाए गए ट्रैफिक नियमों को सरकारी बसों द्वारा ही तोड़ा जा रहा है। यह घटना दिल्ली के मॉडल टाउन की रेड लाइट की है जहां डीटीसी की बसें सारे नियमों को तोड़कर रेडलाइट को जंप करते हुए आगे बढ़ती चले जा रही है। यह बसें मॉडल टाउन से आजादपुर की तरफ जा रही है। यह घटना 13 सितंबर सुबह 9:49 बजे की है। इस घटना की सूचना एक ट्वीटर हैंडल द्वारा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को दी गई।
Is dangerous driving and red light jumping not valid for DTC buses?Llives on the roads are important. When Delhi Goverment took over seemed the bus accident cases will end, but will they end? Immediate action required. #LivesMatter @dtchq_delhi @dtptraffic @kgahlot @msisodia pic.twitter.com/c9snGMUHZG
— Manik Chugh (@manikchugh) September 13, 2020
इस घटना को देख कर यह सवाल उठता है कि, आखिर क्यों डीटीसी बसों के ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, क्या ट्रैफिक के सख्त नियम केवल आम आदमी के लिए है? क्या ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर केवल आम आदमी को दंडित कर सकती है, जब ये बसें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रही थी तब ट्रैफिक पुलिस कहां थी? क्या सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती की वह अपने अधीन आने वाली बसों के परिचालन पर निगरानी रख सके?