रूस के बाद अब थाईलैंड से मदद
भारत जहाँ एक तरफ कोविद महामारी से जूझ रहा है जहा अम्म सुविधाएं लोगों के लिए काम है ऐसे दौर में अब रूस के बाद थाईलैंड ने भारत का साथ दिया है थाईलैंड के 15 ऑक्सीजन सांद्रता भारत के खिलाफ लड़ाई में सहायता के रूप में आज दिल्ली पहुंच चुके है। इससे पहले कोरोना काल में भारत की मदद के लिए वेंटिलेटर्स-ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट समेत कई उपकरण रूस ने भारत को भेजे हैं। दो स्पेशल उड़ानों के जरिए यह उपकरण भेजे गए थे।
15 oxygen concentrators from Thailand arrive in Delhi as assistance to India in the fight against #COVID19. pic.twitter.com/s0lqxwykjp
— ANI (@ANI) May 1, 2021