दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस के समन्वय से, शिवाजी स्टेडियम में प्री-पेड ऑटो सेवा शुरुआत हो गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन  ने शनिवार को कहा कि एयरपोर्ट लाइन से यात्रा करने वाले यात्री शनिवार से प्री-पेड ऑटो सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Shivaji आज से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस शिवाजी स्टेडियम से नयी सुविधा शुरू की, यात्रियों के पैसे की होगी कदर

इसके साथ ही अब एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को और ऑटोवालों दोनों को राहत मिलेगी। इस सेवा का फायदा यह होगा कि, अब ऑटो वाले ग्राहकों से मनमाना किराया नहीं ले सकेंगे। इस सेवा के अंतर्गत सवारियों को सफर से पहले ही प्रीपेड बूथ पर पैसा जमा करना होगा और फिर सवारी कर सकेंगे। वहीं अगर ऑटो वालों की बात करें तो, लॉकडाउन के बाद इन लोगों का जीवनयापन काफी मुश्किल हो गया था। अब वे ऑटो वाले इस प्रीपेड बूथ से जुड़े होंगे उन्हें कुछ सवारियां तो मिल ही जाएंगी। ऑटो वालों को सवारीियों के लिए इधर उधर भी नहीं भटकना पड़ेगा।

Delhimetroyellowline2 1 आज से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस शिवाजी स्टेडियम से नयी सुविधा शुरू की, यात्रियों के पैसे की होगी कदर

इससे पहले आज, दिल्ली मेट्रो ने अपने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को फिर से शुरू करने के साथ अपने सभी परिचालन खोल दिये। सभी सेवाएं अब सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह 6 से 11 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

 

Delhi Police 780X405 1 आज से दिल्ली मेट्रो और दिल्ली पुलिस शिवाजी स्टेडियम से नयी सुविधा शुरू की, यात्रियों के पैसे की होगी कदर

 

एक नजर पूरी खबर

  • दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस के समन्वय में, शिवाजी स्टेडियम में प्री-पेड ऑटो सेवा शुरू कर दी है।
  • इससे पहले आज, दिल्ली मेट्रो ने अपने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को फिर से शुरू करने के साथ अपने सभी परिचालन खोल दिये।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *