दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं वजीराबाद तालाब का जलस्तर कम होने के कारण हरियाणा से यमुना में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे दिल्ली कई इलाकों में अगले 2 दिन तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

हरियाणा सरकार ने छोड़ा यमुना में कम पानी

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि वजीराबाद तालाब का सामान्य जलस्तर 674 फिट होना चाहिये था जो नीचे गिरकर 668 फीट पहुंच गया है। वहीं हरियाणा द्वारा यमुना में कम जल छोड़ने के कारण वजीराबाद व चंद्रवाल जल शोधन संयंत्र से जलापूर्ति करने में दिक्कत हो रही है।

Images 2021 04 25T133623.588 दिल्ली मे आज शाम से इन 25 इलाक़ों में नही आएगा पानी, मुहल्लों और इलाक़ों की लिस्ट जारी

यहाँ रहेगी जल आपूर्ति बाधित

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि रविवार शाम से सोमवार तक यहाँ रहेगा पानी बाधित।

सिविल लाइंस
हिन्दी राव अस्पताल व इसके आस पास के क्षेत्र
कमलानगर
शक्तिनगर व इसके आस पास के क्षेत्र
करोलबाग
पहाड़गंज
एनडीएमसी क्षेत्र
ओल्ड एवं न्यू राजेंद्रनगर ईस्ट
वेस्ट पटेल नगर
बलजीत नगर
प्रेमनगर
इंद्रपुरी व इसके आस पास के क्षेत्र
कालकाजी
गोविंदपुरी
तुगलकाबाद
संगम विहार
अम्बेडकर नगर
प्रहलादपुर व इसके आसपास के क्षेत्र
रामलीला ग्राउंड
दिल्ली गेट
सुभाष पार्क
माडल टाऊन
गुलाबी बाग
पंजाबी बाग
जहांगीरपुरी
मूलचन्द साउथ एक्सटेंशन
ग्रेटर कैलाश
बुराड़ी
दिल्ली छावनी व दक्षिणी दिल्ली