आम लोगों को भी होगा उपलब्ध
दिल्ली में रेमडिसिविर की बढ़ती मांग व चोरी की घटनाओं को लेकर अब 30 जगहों पर दिल्ली पुलिस की निगरानी में रेमिडीज शिविर इंजेक्शन रखा जाएगा। इसके लिए फार्मा कम्पनी द्वारा सीधे दवा भेजी जाएगी जिसके बाद अस्पतालों को यह इंजेक्शन उपलब्ध होगा। एमडी शिविर आम लोगों को भी मिल सकता है इसके लिए डाक्टर का प्रिस्क्रिप्शन आधार कार्ड और मरीज की कोई रिपोर्ट होना आवश्यक है।
पुलिस की निगरानी में रहेगी
दिल्ली औषधि नियंत्रण विभाग ने 1 पत्र द्वारा पुलिस आयुक्त को अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव उदित प्रकाश ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को रेमडीशिविर की निगरानी रखने को कहा। इसके अलावा इस इंजेक्शन की वितरण की भी निगरानी रखी जा रही है।
यहां मिलेगी रेमडीसिविर के इंजेक्शन
- एस फार्मा व माइल इंटरप्राइजेज फेज 2
- इंडस्ट्रियल एरिया ओखला
- लकी फार्मा फेज 2 ओखला
- सिटी ड्रग ओखला
- रामपुरी कालकाजी
- इम्पैक्स हेल्थ केयर फेज 2
- इंडस्ट्रियल एरिया ओखला
- अल्बीनो बी ब्लॉक ईस्ट ऑफ कैलाश
- ईश हेल्थ व एनआरआई हेल्थ जमरूदपुर
- आर आर हेल्थकेयर ग्रेटर कैलाश
- सुनैका ई ब्लाक लाजपतनगर व में डी लिंक तथा विशाल एसोसिएट सी ब्लॉक लाजपतनगर
- साउथ दिल्ली फार्मा व आरके फार्मा यूसुफ सराय
- आर्क फार्मासिस्ट फार्मास्युटिकल ग्रीन पार्क
- पेंटा चेम हेल्थकेयर
- दिलशाद कॉलोनी
- संजीवनी दिल्लीः
- जगतपुरी मेन रोड शाहदरा
- नोवा केयर दिल्लीः
- मायापुरी इंडस्ट्रीयल एरिया
- पोल प्योर पूसा रोड
- व्हाइट फार्मास्युटिकल व प्रकाश एक्सपोर्ट मिलन सिनेमा के पास मोती नगर
- विपुल वर्मा नेताजी सुभाष पैलेस पीतमपुरा
- फार्म सर्च इम्पैक्स गेट नंबर तीन आजाद पूर्व मेट्रो स्टेशन
- ब्रिटिश मेरी डील्स लॉरेंस रोड
- अलारिका इंटरप्राइजेज रामा पार्क उत्तमनगर
- फार्मा क्यूब सेक्टर 19 द्वारका
- प्लस डिस्ट्रिब्यूशन एस ब्लॉक मंगोलपुरी
- गौतम इंटरप्राइजेज मुखर्जी पार्क तिलकनगर
- स्पंदन कम्युनिटी सेंटर जनकपुरी
- वाधवा एंटरप्राइजेज मानसरोवर गार्डन आदि डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं